लद्दाख में राज्य का दर्जा और संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन ने तेजी पकड़ ली है। पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक सहित अन्य निवासियों का अनशन आज 14वें दिन प्रवेश कर चुका है। इन लोगों का इरादा इसे कुल 35 दिनों तक जारी रखने का है। आंदोलनकारी नेताओं ने चेतावनी दी है कि लोगों में बेचैनी बढ़ रही है और हालात काबू से बाहर हो सकते हैं।