लद्दाख में राज्य का दर्जा और संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन ने तेजी पकड़ ली है। पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक सहित अन्य निवासियों का अनशन आज 14वें दिन प्रवेश कर चुका है। इन लोगों का इरादा इसे कुल 35 दिनों तक जारी रखने का है। आंदोलनकारी नेताओं ने चेतावनी दी है कि लोगों में बेचैनी बढ़ रही है और हालात काबू से बाहर हो सकते हैं।
लद्दाख में सरकार विरोधी आंदोलन का 14वां दिन, हालात बिगड़ने की चेतावनी
- राज्य
- |
- |
- 23 Sep, 2025
Ladakh protest Sonam Wangchuk: लद्दाख में चल रहा विरोध प्रदर्शन और तेज़ हो गया है। प्रदर्शनकारी नेताओं ने कहा है कि हालात बिगड़ सकते हैं। एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक के नेतृत्व में आंदोलन का मंगलवार को 14वां दिन है।

लद्दाख में सोनम वांगचुक के नेतृत्व में आंदोलन का 14वां दिन