loader

लक्षद्वीप: पटेल को लेकर बीजेपी दो फाड़; डीएम बोले- मालदीव जैसा बनाएंगे

बेहद ख़ूबसूरत और शांत इलाक़े लक्षदीप में इन दिनों सियासी तूफ़ान आया हुआ है। तूफ़ान की वजह हैं- लक्षद्वीप के प्रशासक प्रफुल पटेल के कुछ प्रस्ताव और फ़ैसले। पटेल के ख़िलाफ़ ग़ुस्सा इतना ज़्यादा है कि बीजेपी में भी स्थानीय स्तर पर कार्यकर्ता दोफाड़ हो गए हैं। 

लक्षद्वीप बीजेपी के अध्यक्ष अब्दुल खादिर हाजी पटेल ने पटेल का समर्थन किया है तो पार्टी के अन्य नेताओं ने उनके फ़ैसलों की आलोचना की है। यहां तक कि केंद्रीय स्तर पर भी कुछ नेता प्रशासक के प्रस्तावों के ख़िलाफ़ हैं। उधर, लक्षद्वीप के डीएम एस. एस्केर अली ने ने कहा है कि अगले दो दशक में इसे मालदीव जैसा बनाया जाएगा। 

ताज़ा ख़बरें

कौन हैं प्रफुल पटेल?

जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री हुआ करते थे तो पटेल वहां गृह मंत्री थे। ऐसे में साफ है कि पटेल मोदी के क़रीबी लोगों में शामिल हैं। पटेल बीते साल दिसंबर में यहां प्रशासक बनकर आए थे और कुछ ही महीनों में उनके ख़िलाफ़ लोग सड़कों पर आ गए हैं। 

पटेल का नाम दादरा और नगर हवेली के सांसद मोहन डेलकर द्वारा आत्महत्या करने के मामले में भी सामने आया था। डेलकर के बेटे ने पटेल पर उसके पिता का उत्पीड़न करने के आरोप लगाए थे।

क्यों हुआ विवाद?

हाल ही में लक्षद्वीप विकास प्राधिकरण विनियमन 2021 का मसौदा सामने आया है। यहां के लोग इस मसौदे को ज़मीन को हड़पने वाला बता रहे हैं। इसके अलावा पटेल ने बीफ़ पर बैन लगाने का क़दम उठाया है। अपराध बेहद कम होने के बाद भी गुंडा एक्ट लगाने और ऐसे लोग जिनके दो से ज़्यादा बच्चे हैं, उन्हें पंचायत चुनाव में अयोग्य ठहराने जैसे उनके प्रस्तावों के कारण घमासान मचा हुआ है। 

बीजेपी की लक्षद्वीप इकाई के अध्यक्ष अब्दुल खादिर हाजी पटेल के साथ हैं तो महासचिव मोहम्मद कासिम पटेल को तानाशाह बताते हैं और कहते हैं कि उनके तमाम फ़ैसले और प्रस्ताव लक्षद्वीप के लोगों के हक़ में नहीं हैं। कासिम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ख़त लिखकर भी अपनी आपत्ति दर्ज कराई है। 

कई नेताओं ने छोड़ी बीजेपी

‘द इंडियन एक्सप्रेस’ के मुताबिक़, बीजेपी के कुछ स्थानीय नेताओं ने पटेल के द्वारा उठाए जा रहे क़दमों के विरोध में पार्टी को अलविदा कह दिया है। अब्दुल खादिर हाजी कहते हैं कि वे लोग बीजेपी से नहीं जुड़े थे लेकिन कासिम उनकी बात को ग़लत बताते हैं और कहते हैं कि पार्टी छोड़ने वालों में से कुछ लोग बीजेपी के पदाधिकारी थे। 

कासिम ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ से कहते हैं कि पटेल के प्रस्तावों के लागू होने के कारण यहां लोगों की नौकरियां चली जाएंगी और उनका उत्पीड़न होगा। कासिम को पूरा भरोसा है कि केंद्र सरकार जन विरोधी और लक्षद्वीप विरोधी ऐसे क़दमों का समर्थन नहीं करेगी। 

जबकि अब्दुल खादिर हाजी कहते हैं कि पटेल के उठाए गए क़दमों के लागू होने से लक्षद्वीप का विकास होगा। हालांकि वह बीफ़ बैन और ज़मीन को लेकर आए कुछ प्रस्तावों को अच्छा नहीं मानने की बात स्वीकारते हैं। केरल बीजेपी के अध्यक्ष के. सुरेंद्रन भी पटेल के समर्थन में हैं। 

Lakshadweep Administrator Praful patel controversy - Satya Hindi
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने पटेल के प्रस्तावों का कड़ा विरोध किया है तो वाम दलों और कांग्रेस के सांसदों ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ख़त लिखकर दख़ल देने की मांग की है। 
कांग्रेस ने इसे लक्षद्वीप के सांस्कृतिक मामलों में घुसपैठ बताया है और कहा है कि पटेल यहां के सामाजिक ताने-बाने को बर्बाद कर रहे हैं। कांग्रेस सांसद हाईबी इडेन कहते हैं कि पटेल ने सीएए के ख़िलाफ़ प्रदर्शन करने वालों पर मुक़दमे लगा दिए और उन्हें देशद्रोही घोषित कर दिया।

राहुल, पवार ने लिखा ख़त 

केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने भी इसे लेकर नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। राहुल ने कहा है कि मोदी पटेल से कहें कि वे अपने विवादित फ़ैसलों और प्रस्तावों को वापस लें। राहुल के मुताबिक़, पटेल ने वहां के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से बात किए बिना ये एकतरफ़ा फ़ैसले ले लिए और ये पूरी तरह स्थानीय लोगों के ख़िलाफ़ हैं। एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने भी प्रधानमंत्री मोदी को ख़त लिखकर कहा है कि पटेल के फ़ैसले लक्षद्वीप की अनूठी संस्कृति को बर्बाद कर देंगे। उन्होंने कहा है कि पटेल के फ़ैसले ग़लत और तर्कहीन हैं। 

राज्य से और ख़बरें

डीएम बचाव में उतरे 

इतनी सारी आलोचनाओं के बाद भी लक्षद्वीप प्रशासन पीछे नहीं हटा है और उसने कहा है कि ऐसे क़दम लक्षद्वीप के भविष्य की आधारशिला रख रहे हैं और अगले दो दशक में इसे मालदीव जैसा बनाया जाएगा। 

लक्षद्वीप के डीएम एस. एस्केर अली ने कहा है कि कुछ लोग अपने फ़ायदे के लिए और वे लोग जो अवैध व्यापार में शामिल हैं, वे पटेल के ख़िलाफ़ एजेंडा चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि शराब का लाइसेंस सिर्फ़ पर्यटन से जुड़े कुछ लोगों को दिया गया है और यह सिर्फ़ पर्यटकों के लिए ही है। 

उन्होंने कहा कि जब हम लक्षद्वीप के विकास की बात करते हैं तो हम क़ानून व्यवस्था से समझौता नहीं कर सकते क्योंकि यहां भी अपराध के कुछ मामले आने लगे हैं। उन्होंने फिर कहा कि लक्षद्वीप के प्रशासन की कोशिश अगले 10 से 20 साल में इसे मालदीव जैसा बनाने की है। 

केरल देश का ऐसा राज्य है, जहां पर मुसलिम और ईसाई आबादी मिलाकर 50 फ़ीसदी के आसपास है और लक्षद्वीप केरल पर ही निर्भर है। लक्षद्वीप में 98 फ़ीसदी मुसलिम आबादी है। लक्षद्वीप में कभी भी किसी तरह के धार्मिक विवाद की बात नहीं सुनाई दी। लेकिन पटेल के इन प्रस्तावों ने इस पूरे इलाक़े को अशांत कर दिया है। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

राज्य से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें