महाराष्ट्र और दिल्ली में लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमण के मामले रिकॉर्ड संख्या में आए। महाराष्ट्र में ये 67 हज़ार के पार नई ऊँचाई पर पहुँचे तो दिल्ली में भी एक दिन में अब तक के सबसे ज़्यादा क़रीब 24 हज़ार मामले दर्ज किए गए। दिल्ली में अब मरीज़ों के लिए ऑक्सीजन और रेमडेसिविर दवा भी कम पड़ने लगी है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ही यह बात कही है। कई अन्य राज्यों के अलावा महाराष्ट्र में भी स्वास्थ्य सुविधाएँ कम पड़ने लगी हैं।
कोरोना: महाराष्ट्र में रिकॉर्ड 67 हज़ार, दिल्ली में 24000 केस
- राज्य
- |
- 29 Mar, 2025
महाराष्ट्र और दिल्ली में लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमण के मामले रिकॉर्ड संख्या में आए। महाराष्ट्र में ये 67 हज़ार के पार नई ऊँचाई पर पहुँचे तो दिल्ली में भी एक दिन में अब तक के सबसे ज़्यादा क़रीब 24 हज़ार मामले दर्ज किए गए।

स्वास्थ्य सुविधाएँ इसलिए कम पड़ रही हैं कि एक तो स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर पहले से तैयारी उस तरह की नहीं की गई और दूसरे कोरोना संक्रमण बेतहाशा फैल रहा है। दिल्ली के साथ ही महाराष्ट्र में भी शनिवार को रिकॉर्ड मामले दर्ज किए गए।