मणिपुर के विधानसभा चुनाव में क्या बीजेपी किसी नेता को मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं बनाएगी। इसे लेकर पार्टी की राज्य इकाई के भीतर तमाम तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। यह चर्चाएं इसलिए शुरू हुई हैं क्योंकि बीजेपी हाईकमान इस मामले में पूरी तरह खामोश है। मणिपुर में दो चरणों में 28 फरवरी और 5 मार्च को मतदान होना है।
मणिपुर: बवाल के डर से सीएम का चेहरा घोषित नहीं कर पा रही बीजेपी?
- राज्य
- |
- 21 Feb, 2022

मणिपुर में बीजेपी आखिर किसी नेता को सीएम का चेहरा घोषित करने से क्यों पीछे हट रही है। क्या चुनाव में इससे उसके प्रदर्शन पर असर पड़ेगा?

मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने इस बारे में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा था कि पार्टी नेतृत्व ही इसे लेकर कोई फैसला करेगा।
बीरेन सिंह 2017 के विधानसभा चुनाव से चंद महीने पहले ही कांग्रेस से बीजेपी में आए थे और 5 साल तक किसी तरह गठबंधन की सरकार चलाते रहे।


























