loader

मणिपुर- 40 उग्रवादी मारे गए, कई गिरफ़्तार: सीएम बीरेन सिंह

मणिपुर में रविवार को विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा बलों और सशस्त्र उग्रवादियों के बीच झड़पें हुईं। राज्य के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने रविवार को कहा है कि विभिन्न इलाक़ों में कम से कम 40 उग्रवादी मारे गए हैं। उन्होंने कहा है कि ये राज्य में हिंसक झड़पों के दौरान नागरिक आबादी के खिलाफ अत्याधुनिक हथियारों का इस्तेमाल करने के लिए जिम्मेदार थे। मारे गए लोगों के अलावा कई अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

ताज़ा झड़पें तब शुरू हुईं जब सेना ने शांति स्थापित करने के लिए समुदायों को हथियार रहित करने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया। पीटीआई ने एक शीर्ष सुरक्षा अधिकारी के हवाले से रिपोर्ट दी है कि इंफाल पश्चिम के उरीपोक में भाजपा विधायक ख्वाइरकपम रघुमणि सिंह के घर में तोड़फोड़ की गई और उनके दो वाहनों में आग लगा दी गई थी। उन्होंने कहा कि इंफाल घाटी के आसपास के विभिन्न जिलों में कई स्थानों पर सुबह तड़के झड़पें हुईं।

ताज़ा ख़बरें

एक रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि कुछ क्षेत्रों में महिलाओं द्वारा नई बाधाएं डाली गई हैं। अधिकारी ने कहा कि काकचिंग पुलिस थाने से मेइती समूह द्वारा हथियार लूटे जाने की भी अपुष्ट ख़बर है।

इस महीने के पहले हफ्ते में राज्य में हिंसा बड़े पैमाने पर भड़क गई थी। मेइती समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने पर मणिपुर में हिंसा होना बताया गया। मणिपुर में बीजेपी की सरकार है। मेइती समुदाय को अदालत के आदेश पर अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिया गया है। आदेश के खिलाफ राज्य के जनजातीय समूहों में विरोध हो रहा है। 

इस बीच 3 मई को राज्य के पहाड़ी जिलों में 'आदिवासी एकजुटता मार्च' आयोजित किए जाने के बाद मणिपुर में जातीय संघर्षों में अब तक 75 से अधिक लोगों की जान चली गई है। उस मार्च को मेइती समुदाय की अनुसूचित जनजाति यानी एसटी के दर्जे की मांग के विरोध में आयोजित किया गया था।
राज्य से और ख़बरें

पूर्वोत्तर राज्य में सामान्य स्थिति वापस लाने के लिए अन्य अर्धसैनिक बलों के अलावा भारतीय सेना और असम राइफल्स के लगभग 140 कॉलम, जिसमें 10,000 से अधिक जवान शामिल हैं, को तैनात करना पड़ा। 

बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह मणिपुर का जल्द ही दौरा करने वाले हैं। अमित शाह ने तीन दिन पहले ही कहा है कि वह विवादों को सुलझाने में मदद करने के लिए पूर्वोत्तर राज्य की यात्रा करेंगे। उन्होंने गुरुवार को मणिपुर में लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और वादा किया कि समाज के सभी वर्गों के लिए न्याय सुनिश्चित किया जाएगा।

ख़ास ख़बरें
गृहमंत्री असम के कामरूप जिले के चांगसारी क्षेत्र में स्थापित होने वाले राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय के दसवें राष्ट्रीय परिसर की आधारशिला रखते हुए इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा, 'मैं जल्द ही मणिपुर जाऊंगा और तीन दिन वहां रहूंगा लेकिन इससे पहले दोनों समूहों को आपस में अविश्वास और संदेह को दूर करना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि राज्य में शांति बहाल हो।'
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

राज्य से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें