मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह और मणिपुर हिंसा
प्रशांत भूषण की बात का विरोध करते हुए सॉलिसिटर जनरल (एसजे) तुषार मेहता ने तर्क दिया कि याचिकाकर्ता को पहले हाईकोर्ट का रुख करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मामले की एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि टेप की फोरेंसिक जांच भी हो रही है। मेहता ने याचिकाकर्ता पर अलगाववादी मानसिकता रखने का आरोप लगाया।