तीन राज्यों में बीजेपी की हार के बाद रातोंरात उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सभी प्रमुख स्थानों पर मोदी को जुमलेबाज़ बताते हुए योगी को लाने की वकालत के होर्डिंग तान दिए गए। होर्डिगों में जुमलेबाज़ी का नाम मोदी और हिन्दुत्व का ब्रांड योगी बताया गया।
योगी को भाजपा का चेहरा बनाने की वक़ालत करते हुए ये होर्डिंग उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना की ओर से लगाए गए हैं। योगी सरकार ने आननफानन में ये होर्डिंग उतरवा दिए और उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना के प्रमुख अमित जानी सहित अन्य अज्ञात के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज़ करवा दिया। देर शाम तक तीन लोगों को हिरासत में भी ले लिया गया है। इस मामले का मुख्य आदमी कहा जा रहा अमित जानी फ़रार है और अपने बयान जारी कर आग को और हवा देने का काम कर रहा है।