प्रधानमंत्री शनिवार को झारखंड के पलामू में जिस मंडल डैम का शिलान्यास करने आए थे उससे विस्थापित क़रीब 1600 परिवार अपनी ज़मीन के बदले उचित मुआवज़े की मांग को लेकर डैम से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल तक क़रीब 60 किलोमीटर लंबी पद यात्रा कर रहे थे। लेकिन जैसे ही इन लोगों की पदयात्रा शुरू हुई वहाँ भारी संख्या में तैनात पुलिस व अर्ध सैनिक बल के जवानों ने इन्हें ऊपर से आदेश का हवाला देते हुए आगे ही नहीं बढ़ने दिया।