कमलनाथ के यूपीऔर बिहार के लोगों पर दिए गए बयान का पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने जवाब दिया है। उन्होंने ट्वीट किया है कि मध्य प्रदेश में जो आता है यहीं का हो जाता है।
मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद कमलनाथ के उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों पर दिए गए बयान का पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जवाब दिया है।
चौहान ने ट्वीट किया है कि न कोई इधर का है, न कोई उधर का है। मध्य प्रदेश में जो आता है यहीं का हो जाता है।
कमलनाथ ने कहा था, 'उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों के लोग यहाँ आते हैं और स्थानीय लोगों को नौकरी नहीं मिल पाती। मैंने इससे जुड़ी फ़ाइल पर हस्ताक्षर कर दिए हैं।' उनके इस बयान को लेकर काफ़ी विवाद हुआ था।