loader

मणिपुर में फिर हिंसा, गृह मंत्री आज से राज्य के दौरे पर 

मणिपुर में रविवार को ताजा हिंसा भड़कने के बाद एक पुलिसकर्मी सहित कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए। मणिपुर में जातीय संघर्ष में अब तक कम से कम 80 लोग मारे जा चुके हैं।

राज्य के कई हिस्सों में रविवार को ताजा हिंसा की सूचना मिली थी, जब कथित आतंकवादियों ने अत्याधुनिक हथियारों से सेरो और सुगनु इलाके में कई घरों में आग लगा दी थी। यह सब गृह मंत्री अमित शाह के राज्य के दौरे से ठीक पहले हुआ।

मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कल कहा था कि पिछले कुछ दिनों में "40 आतंकवादी" मारे गए हैं। सीएम ने कहा - आतंकवादी नागरिकों के खिलाफ एम -16 और एके -47 असॉल्ट राइफलों और स्नाइपर गन का इस्तेमाल कर रहे हैं। वे कई गांवों में घरों को जलाने के लिए आए थे। हमने सेना और अन्य सुरक्षा बलों की मदद से उनके खिलाफ बहुत कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। हमें खबर मिली है कि करीब 40 आतंकवादियों को मार गिराया गया है।' 
ताजा ख़बरें
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले दो दिनों में इंफाल घाटी के बाहरी इलाके में नागरिकों पर हिंसक हमलों में तेजी सुनियोजित लगती है और यह कड़ी निंदा है। अमित शाह ने मैतेई और कुकी दोनों से शांति और शांति बनाए रखने और सामान्य स्थिति लाने के लिए काम करने की अपील की है।

अमित शाह ने पहले राज्य में शांति बहाल करने के लिए किए जा रहे उपायों की समीक्षा के लिए मेइती और कुकी समुदायों के प्रतिनिधियों और अन्य हितधारकों के साथ कई बैठकें की थीं। कानून व्यवस्था की समीक्षा के लिए सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे भी शनिवार को मणिपुर गए थे।
पिछले महीने पूरे राज्य में हिंसा भड़क उठी थी, जब आदिवासी समूहों, मुख्य रूप से कुकी, ने मेइती समुदाय द्वारा अनुसूचित जनजाति (एसटी) श्रेणी में शामिल किए जाने की मांग का विरोध किया था। इससे उन्हें आरक्षण का लाभ और वन भूमि में हिस्सा मिल जाएगा। आरक्षित वन भूमि से कूकी ग्रामीणों को बेदखल करने पर तनाव से पहले हिंसा हुई थी, जिसके कारण कई छोटे-छोटे आंदोलन हुए थे।

सरकार ने हिंसा को और बढ़ने से रोकने के लिए कई क्षेत्रों में कर्फ्यू और इंटरनेट प्रतिबंध लगा दिया है। ताजा हिंसा के बाद अधिकारियों ने इंफाल पूर्वी और पश्चिमी जिले में 11 घंटे की कर्फ्यू छूट अवधि को घटाकर केवल साढ़े छह घंटे करने का निर्णय लिया है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

राज्य से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें