अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल से इम्पोर्टेड (आयातित) ऑटोमोबाइल पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की है, जिसका लक्ष्य सालाना 100 बिलियन डॉलर का कर राजस्व अर्जित करना है। लेकिन इससे कार की कीमतें बढ़ सकती हैं और ग्लोबल सप्लाई पर दबाव पड़ सकता है। समझिए ट्रम्प का खेलः
देश की आर्थिक स्थिति का हाल इतना बुरा हो चुका है कि अब सरकारी रियायतों और सुधारों का भी असर नहीं पड़ रहा है। ऑटो उद्योग को सरकारी छूट देने के बावजूद बिक्री गिरना जारी है।
घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री सितंबर में 23.69 प्रतिशत घटकर 2,23,317 तक रह गई है, जो एक साल पहले की अवधि में 2,92,660 थी। सत्य न्यूज़
घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री सितंबर में 23.69 प्रतिशत घटकर 2,23,317 तक रह गई है, जो एक साल पहले की अवधि में 2,92,660 थी।