बिप्लब देब के बिगड़े बोल-'अदालत की अवमानना से डरें नहीं'
बिप्लब देब ने फिर विवादित बयान दिया है। इस बार अदालतों को लेकर। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में वह त्रिपुरा सिविल सेवा के अधिकारियों के सामने जो कह रहे हैं उसपर विपक्षी दलों के नेता क्यों आपत्ति कर रहे हैं?