कावेरी जल विवाद को भाजपा भड़का रही, पानी न देने का दबाव बना रहीः DMK
तमिलनाडु की सत्तारूढ़ डीएमके ने आरोप लगाया है कि कर्नाटक में भाजपा कावेरी विवाद को भड़का रही है। वो कर्नाटक सरकार पर तमिलनाडु को पानी नहीं देने का दबाव बना रही है। जबकि नदी किसी एक राज्य की नहीं होती है।