चौ.चरण सिंह के बहाने नेहरू पर गृहमंत्री के वार में झूठ की धार !
गृहमंत्री अमित शाह ने चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने की घोषणा के बाद टाइम्स नाऊ चैनल की पत्रकार नविका कुमार के एक सवाल के जवाब में कहा था कि चौधरी चरण सिंह ने कांग्रेस के नागपुर अधिवेशन में सामूहिक खेती के नेहरू जी के प्रस्ताव का विरोध किया था।