आखिर सीरियर किलर ने एक के बाद एक चौकीदारों को मौत के घाट क्यों उतारा। क्या उसने ऐसे मर्डर राज्य के अन्य हिस्सों और प्रदेश के बाहर भी किये हैं?
मध्य प्रदेश के सागर शहर में चौकीदारों के सीरियल मर्डर का आख़िर रहस्य क्या है? एक के बाद एक चौकीदारों की लगातार हत्याएँ क्यों की जा रही हैं? क्या पुलिस के पास कोई जवाब है?