यूपी में हिन्दू संगठन के लोगों को गोहत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आगरा पुलिस ने रामनवमी पर किए गए इस कुकृत्य का पर्दाफाश किया है।
पुलिस ने सूचना मिलने पर इरफ़ान, रहमतुल्लाह और परवेज़ के घर पर तड़के छापा मारा था। तब परवेज़ और इरफ़ान को गोमांस के साथ पकड़ लिया गया था।
खुंटी जिले में 2018 के बाद से गो हत्या या गो हत्या के इरादे से जुड़े 16 मामलों में 53 लोगों को अदालत ने दोषमुक्त क़रार दिया है।