ताइवान के राष्ट्रपति चुनाव में चीन विरोधी लाई चिंग-ते को मिली जीत
ताइवान के मतदाताओं ने राष्ट्रपति चुनाव में चीन को झिड़की देते हुए सत्तारूढ़ पार्टी डेमोक्रेटिक पीपुल्स पार्टी को फिर से जिताया है। इस पार्टी के नेता और अब तक उप राष्ट्रपति रहे लाई चिंग-ते ताइवान के नए राष्ट्रपति बनेंगे।