शिवराज का एमपीः धार में अब पुलिस बल से बंदूकें छीनीं, जंगली कुत्ते छोड़े गए
मध्य प्रदेश में शनिवार को पुलिस वालों का दिन मनहूस साबित हो रहा है। पहले गुना से खबर आई कि तीन पुलिसकर्मियों की शिकारियों ने हत्या कर दी। कुछ देर बाद धार जिले से पुलिसकर्मियों से हथियार छीने जाने और जंगली कुत्ते छोड़े जाने की सूचना आ गई।