सशस्त्र जवानों के 'पहरे' में कश्मीर में मनी ईद
कश्मीर में सड़कों पर खुली आज़ादी नहीं थी। कर्फ़्यू के हालात थे। बाजार पूरे नहीं खुले थे। टेलीफ़ोन, मोबाइल क़रीब-क़रीब ठप्प थे। आशंकाओं और संदेह के बादल छाए थे। इन्हीं बादलों के तले लोगों ने कश्मीरियों ने ईद मनाई।