जम्मू-कश्मीर में बक़रीद का दिन। हर चौराहे पर सशस्त्र जवान तैनात। चुस्त-दुरुस्त चेकिंग व्यवस्था। आधी दुकानें बंद। अपेक्षाकृत कम भीड़। हेलिकॉप्टर में बैठकर आसमान से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की निगरानी। और नीचे ‘शांतिपूर्वक’ ईद मनाते कश्मीरी लोग। प्रशासन ने भी कहा है कि माहौल शांतिपूर्ण है और लोग ईद की ‘ख़ुशियाँ’ मना रहे हैं।