जम्मू-कश्मीर में बक़रीद का दिन। हर चौराहे पर सशस्त्र जवान तैनात। चुस्त-दुरुस्त चेकिंग व्यवस्था। आधी दुकानें बंद। अपेक्षाकृत कम भीड़। हेलिकॉप्टर में बैठकर आसमान से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की निगरानी। और नीचे ‘शांतिपूर्वक’ ईद मनाते कश्मीरी लोग। प्रशासन ने भी कहा है कि माहौल शांतिपूर्ण है और लोग ईद की ‘ख़ुशियाँ’ मना रहे हैं।
सशस्त्र जवानों के 'पहरे' में कश्मीर में मनी ईद
- जम्मू-कश्मीर
- |
- 12 Aug, 2019
कश्मीर में सड़कों पर खुली आज़ादी नहीं थी। कर्फ़्यू के हालात थे। बाजार पूरे नहीं खुले थे। टेलीफ़ोन, मोबाइल क़रीब-क़रीब ठप्प थे। आशंकाओं और संदेह के बादल छाए थे। इन्हीं बादलों के तले लोगों ने कश्मीरियों ने ईद मनाई।

जब से अनुच्छेद 370 में फेरबदल और जम्मू-कश्मीर को दो भागों में बाँटा गया है तब से ही प्रशासन माहौल के शांतिपूर्ण होने और ईद की ख़ुशियाँ मनाने में बाधा नहीं आने देने की बात करता रहा है। अजीत डोभाल तो सड़कों पर लोगों से मिलते और खाना खाने का वीडियो डालकर भी यही बताने की कोशिश करते रहे। हालाँकि ‘अल जज़ीरा’, ‘बीबीसी’ जैसे मीडिया समूहों ने ख़बर दी थी कि शुक्रवार को ज़बर्दस्त विरोध-प्रदर्शन हुआ था, माहौल सामान्य नहीं था और गोली चलने की भी घटना हुई थी। हालाँकि, प्रशासन ने इन ख़बरों को नकार दिया और कहा कि ऐसा कुछ नहीं हुआ था। बहरहाल, ऐसी ही परिस्थितियों में लोगों ने ईद मनाई।