'नवरात्रि' से जुड़े ट्वीट के लिए अब इरोज नाउ का भी बहिष्कार कर दिया
ट्विटर पर आज नवरात्रि से जुड़ा एक और विवाद ट्रेंड कर रहा है। यह ट्रेंड है इरोज नाउ के बहिष्कार का। सोशल मीडिया पर एक वर्ग आरोप लगा रहा है कि इरोज नाउ ने नवरात्रि को लेकर 'आपत्तिजनक' तसवीरें और मीम्स ट्वीट किए।