ट्विटर पर आज नवरात्रि से जुड़ा एक और विवाद ट्रेंड कर रहा है। यह ट्रेंड है- इरोज नाउ के बहिष्कार का। इससे पहले तनिष्क का नवरात्रि उत्सव से पहले जारी विज्ञापन पर विवाद हुआ था। ताज़ा मामले में सोशल मीडिया पर एक वर्ग आरोप लगा रहा है कि इरोज नाउ ने नवरात्रि को लेकर 'आपत्तिजनक' तसवीरें और मीम्स ट्वीट किए। सोशल मीडिया का एक वर्ग इससे ग़ुस्से में है और कह रहा है कि नवरात्रि के इस धार्मिक उत्सव का 'मजाक़' उड़ाया जा रहा है और 'अपमान' किया जा रहा है। जब यह विवाद काफ़ी ज़्यादा बढ़ गया तो इरोज नाउ ने माफ़ी भी माँग ली है, लेकिन ट्विटर पर उसका बहिष्कार जारी है।