अवैध खनन का नतीजाः हरियाणा में डाडम पहाड़ गिरा, अब तक 4 मौतें, कई वाहन दबे
हरियाणा में भी नए साल की शुरुआत एक बड़े हादसे से हुई। भिवानी जिले में डाडम पहाड़ टूट कर गिर पड़ा। अभी तक चार मौतों की पुष्टि हो चुकी है। वहां औऱ क्या और क्यों हुआ, जानिए इस पूरी रिपोर्ट में।