ऐसे कैसे निपटेंगे भ्रष्टाचार से? सीवीसी को चुनने वाला ख़ुद ही बना पद का दावेदार!
मोदी सरकार पर जिन कारणों से संवैधानिक संस्थाओं को ख़त्म करने का आरोप लगता रहा है कुछ वैसा ही मामला अब सीवीसी यानी मुख्य सतर्कता आयुक्त की नियुक्ति को लेकर आया है। वित्त सचिव राजीव कुमार विवादों में हैं।