सरकार को न वनों की चिंता है, न ही आदिवासियों की
सात राज्यों के उपचुनाव में उत्तराखंड के बद्रीनाथ विधानसभा का नतीजा भी कम महत्वपूर्ण नहीं है। दरअसल, बद्रीनाथ के चुनाव नतीजे को पर्यावरण से देखने की जरूरत है। स्तंभकार वंदिता मिश्रा इस जीत को पर्यावरण से क्यों जोड़ना चाहती हैं, बता रही हैं इस लेख मेंः