गैरेथ जोन्स- जिसने स्टालिन के झूठ को बेनक़ाब किया था?
मौजूदा यूक्रेन संकट दुनिया के सामने है। रूस का मीडिया यूक्रेन की छवि आक्रामक देश के तौर पर पेश कर रहा है। यूक्रेन में कुछ ऐसा ही संकट 1930 के दशक में आया था, लेकिन तब गैरेथ जोन्स ने वैसी रिपोर्ट थी जो इतिहास में दर्ज है।