अब्बास बोले- क़ुरान के अपमान पर ‘सिर कलम’ हो; बीजेपी ने की गिरफ़्तारी की मांग
बांग्लादेश में दंगों की शुरुआत कुमिलिया में बने दुर्गा पूजा के पंडाल से हुई थी। इसके बाद भीड़ ने कुमिलिया, हाज़ीगंज, हतिया और बांसखाली में स्थित मंदिरों पर हमला कर दिया था।