आईसी 814: नेटफ्लिक्स अपहर्ताओं के असली नामों के साथ डिस्क्लेमर जोड़ेगा
अनुभव सिन्हा निर्देशित आईसी 814 वेब सीरीज़ सच्ची घटनाओं पर आधारित है। यह सीरीज़ 1999 में पांच आतंकवादियों द्वारा भारतीय विमान आईसी 814 के अपहरण पर आधारित है। जानिए, विवाद क्या है और नेटफ्लिक्स ने अब क्या कहा है।