सरदार पटेल ने कहा था- विभाजन नहीं होता तो भारत के कई टुकड़े हो जाते
सरकार और भाजपाई 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस मना रहे हैं। इसका सीधा सा मतलब 15 अगस्त के लड्डुओं की मिठास को कम करना है। विभाजन की विभीषका को महसूस करने का वास्तविक अर्थ है धर्म को राजनीति या राष्ट्र का वाहक समझने के ख़तरनाक़ परिणामों के प्रति सचेत होना।