जलियाँवाला बाग के लिये अंग्रेज़ों ने अब तक माफ़ी क्यों नहीं माँगी?
शोषण व क्रूरता पर टिकी औपनिवेशक व्यवस्था को बरक़रार रखने के लिए अंग्रेजों ने भारत में कई तरह के जुल्म किए। व्यवस्था बदल जाने और काफी समय बीत जाने के बाद भी उन्हें क्यों अपराध बोध नहीं जागा और उन्होंने माफ़ी क्यों नहीं माँगी, सवाल यह है।