आरएसएस का 'प्रात:स्मरणीय छल’ हैं गाँधी!
आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का बलिदान दिवस है। संघ की विचारधारा में विश्वास करने वाले नाथूराम गोडसे ने आज के ही दिन बापू की हत्या की थी। आरएसएस पर से आज तक यह दाग नहीं धुला है। लेकिन संघ गांधी जी को लेकर दोरंगी चाल चलता रहता है। समझियेः