बिहार की राजधानी पटना का बापू सभागार 25 दिसंबर 2024 को एक अजब हंगामे का गवाह बना। उस दिन इस सभागार में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म-शताब्दी समारोह मनाया जा रहा था। इस मौक़े पर भोजपुरी गायिका देवी ने बापू का प्रिय भजन रघपुति राघव राजा राम गाना शुरू किया। लेकिन जैसे ही उन्होंने अगली पंक्ति गायी, हंगामा हो गया। अगली पंक्ति थी- ‘ईश्वर अल्ला तेरो नाम, सबको सन्मति दे भगवान।’ सभागार में उपस्थिति तमाम बीजेपी कार्यकर्ताओं को ‘ईश्वर' और ‘अल्लाह’ को एक बताने पर आपत्ति थी।
आरएसएस का 'प्रात:स्मरणीय छल’ हैं गाँधी!
- विचार
- |
- 29 Mar, 2025
आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का बलिदान दिवस है। संघ की विचारधारा में विश्वास करने वाले नाथूराम गोडसे ने आज के ही दिन बापू की हत्या की थी। आरएसएस पर से आज तक यह दाग नहीं धुला है। लेकिन संघ गांधी जी को लेकर दोरंगी चाल चलता रहता है। समझियेः
