जब महात्मा गांधी ने 125 वर्ष तक जीने की इच्छा त्याग दी थी!
कभी राष्ट्रपिता गांधी ने देश के माहौल से तंग आकर लंबे समय तक जीने की तमन्ना छोड़ दी थी। अब तो खैर हमारे प्रधानमंत्री को इस दौर का राष्ट्रपिता कहा जा रहा है। बेशक वो किसी का जुमला है लेकिन हम खुद से सवाल करें कि अगर महात्मा गांधी इस समय जिन्दा होते तो अब क्या कहते या क्या करते।