‘महाभोज’ लिखने की प्रेरणा के मूल में आपातकाल के बाद सत्ता परिवर्तन के दौर में 1977 में बिहार के बेलछी गाँव का वह सामूहिक दलित हत्याकांड था, जिसने इंदिरा गांधी की वापसी और राजनीतिक पुनर्जीवन का द्वार खोला था।
हिन्दी साहित्य की मशहूर लेखिका लेखिका मन्नू भंडारी की पहचान 'महाभोज', 'आपका बंटी' जैसे उपन्यासों से हुई, पर वह नई कहानी की मजबूत स्तंभ थीं