मेरी स्मृति से एमएफ हुसैन का लोप होना मुश्किलः श्रवण गर्ग
महान पेंटर मकबूल फिदा (एमएफ) हुसैन का जन्मदिन 17 सितंबर को था। देश के जाने-माने पत्रकार श्रवण गर्ग ने सत्य हिन्दी के लिए किश्तों में हुसैन के साथ बिताये दिन, बातचीत को कलमबंद किया। यह उसका अंतिम हिस्सा है। श्रवण गर्ग ने इस हिस्से को पूरी विनम्रता और संवेदनशीलता से लिखा है। श्रवण गर्ग सत्य हिन्दी के यूट्यूब चैनल पर भी अपने विचार पूरी ईमानदारी, शिद्दत और सामाजिक सरोकारों के साथ रखते हैं।