इस्कॉन में कैसे पहुँच गया स्कूलों वाला मिड-डे-मील?
जिस मिड-डे-मील में गड़बड़ी अब तक सरकारी कार्यालयों और इसकी सप्लाई करने वाली निजी कंपनियों में होती रही है कुछ ऐसी ही गड़बड़ी अब इस्कॉन में होने के आरोप लगे हैं। स्कूलों वाला मिड-डे-मील इस्कॉन में कैसे पहुँच गया?