जिस मिड-डे-मील में गड़बड़ी अब तक स्कूलों, सरकारी कार्यालयों और इसकी सप्लाई करने वाली निजी कंपनियों में होती रही है कुछ ऐसी ही गड़बड़ी अब इस्कॉन में होने के आरोप लगे हैं। दरअसल, सरकार की मिड-डे-मील योजना के चावल वाले बैग विशाखापत्तनम के इस्कॉन परिसर में मिले हैं। जब इसकी गुप्त सूचना मिली तो सतर्कता और प्रवर्तन विभाग के अधिकारियों की एक टीम व नागरिक आपूर्ति विभाग ने आकस्मिक जाँच कर सोमवार रात को 19.8 टन वजन के 396 बैग ज़ब्त किए। हालाँकि इस्कॉन प्रशासन ने दावा किया है कि मिड-डे-मील के ये चावल श्रद्धालुओं ने दान में दिए हैं। इस्कॉन में मिड-डे-मील के चावल मिलने का मामला शायद पहली बार आया है, लेकिन मिड-डे-मील स्कूलों में सप्लाई करने के स्तर पर कई तरह की गड़बड़ियाँ मिलती रही हैं। बच्चों को मिड-डे-मील नहीं मिलने या फिर कम मिलने की शिकायतें अक्सर आती रही हैं। घटिया खाना परोसे जाने के आरोप लगते रहे हैं। खाने में छिपकली, कॉक्रोच मिलने की शिकायतें भी आती रही हैं। और मिड-डे-मील में भ्रष्टाचार के मामले तो जब तब आते ही रहे हैं। विशाखापत्तनम के इस्कॉन परिसर में जो कार्रवाई की गई है उसमें भी ऐसी ही गड़बड़ी के आरोप हैं।