58 सीटों पर बीजेपी का मोर्चा संभालने 7 फरवरी को बिजनौर आएंगे मोदी, क्या हालात बदलेंगे
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बीजेपी सपा-रालोद से सीधे मुकाबले में फंस गई है। चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद पीएम मोदी की एक भी रैली यूपी में नहीं हुई थी। इसीलिए बीजेपी के हालत संभालने के लिए मोदी मैदान में उतरने जा रहे हैं। इसीलिए 7 फरवरी को उनकी पहली रैली बिजनौर में होगी। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।