बीजेपी का खेलः एमपी में मेयर को पार्षद नहीं जनता चुनेगी, अध्यादेश मंजूर
एमपी में मेयर का चुनाव सीधे होगा। इसके लिए सरकार ने यह तर्क दिया है ताकि पार्षदों में खरीद-फरोख्त न हो सके। हालांकि खुद एमपी सरकार एमपी की सत्ता में जिस तरह आई थी, उस पर कम सवालिया निशान नहीं लगे थे।