नरसिंहानंद 'हिरासत' में, अब बीजेपी विधायक का भड़काऊ बयान- एनकाउंटर हो
यति नरसिंहानंद को दिसंबर 2021 में हरिद्वार में एक ‘धर्म संसद’ में उनके घृणास्पद भाषण के लिए गिरफ्तार किया गया था। मामले में जमानत पर रहते हुए उन्होंने फिर से अप्रैल 2022 में इसी तरह की टिप्पणी की थी। जानिए, अब क्या कर दिया।