भीड़भाड़ वाली जगह पर नोएडा के दोनों गगनचुंबी टावर ढहाएँगे कैसे?
सुपरटेक के ये दो टावरों में 40-40 मंजिलें प्रस्तावित थीं। इनमें 32-32 मंजिलें बन चुकी थीं। नियमों का उल्लंघन कर बनाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने ढहाने का आदेश तो दे दिया, लेकिन इसे ध्वस्त कैसे किया जाएगा?