संसद सुरक्षा में सेंध लगाने वालों ने आत्मदाह पर भी किया था विचारः रिपोर्ट
पीटीआई के मुताबिक दिल्ली पुलिस सूत्रों ने बताया कि सागर शर्मा, मनोरंजन डी, अमोल शिंदे, नीलम देवी और ललित मोहन झा सात स्मोक कैन लेकर पहुंचे थे। इन सभी ने पहले आत्मदाह का भी विचार किया था।