पंजाब के राजपुरा में भी 'ज्ञानवापी' जैसा दावा पेश, पुलिस तैनात
पंजाब के राजपुरा में भी ज्ञानवापी जैसा विवाद उठ खड़ा हुआ है। वहां बनी एक पुरानी मस्जिद को कुछ लोगों ने गुरु की सराय बताया है। प्रशासन ने वहां पुलिस तैनात कर दी है और दोनों गुटों से अपने दावे के सबूत पेश करने को कहा है।