बीजेपी का 'ओबीसी जवाब', कांग्रेस-सपा के दो विधायक तोड़े, नाराज मनोज पांडे को अखिलेश ने बुलाया
बीजेपी ने अब सपा की ओबीसी पॉलिटिक्स का जवाब देना शुरू कर दिया है। आज उसने कांग्रेस और सपा के दो ओबीसी विधायकों को पार्टी में शामिल कराया। उधर, सपा के नाराज विधायकों की खबर भी आ रही है। जानिए पूरा घटनाक्रम।