जगन्नाथ: रथ निर्माण को केंद्र की सशर्त हरी झंडी, रथयात्रा पर संशय बरक़रार
अगले महीने 23 जून को पुरी में होने वाली विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा के आयोजन पर छाये संशय के बादल अब कुछ छँटते नज़र आने लगे हैं। केंद्र सरकार द्वारा रथ निर्माण के लिये सशर्त हरी झंडी मिल गयी।