भारत के पड़ोस श्रीलंका में 'मार्क्सवादी' सरकार! दिसानायके राष्ट्रपति निर्वाचित
श्रीलंका के राष्ट्रपति चुनाव में यह जीत न केवल अनुरा कुमारा दिसानायके के लिए एक व्यक्तिगत जीत है, बल्कि उनकी वामपंथी पार्टी जनता विमुक्ति पेरामुना यानी जेवीपी के लिए भी एक अहम पल भी है। जानिए, कौन हैं दिसानायके और उनकी पार्टी का इतिहास।