LPU में लड़कियों को छेड़खानी से बचाने वाले सूडानी छात्र की हत्या, आरोपी यूपी-बिहार से
पंजाब के फगवाड़ा में 25 वर्षीय सूडानी छात्र की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। उस पर तब हमला किया गया, जब उसने कुछ लड़कियों को छेड़खानी से बचाने की कोशिश की। आरोपी यूपी-बिहार के छात्र हैं। बढ़ते नस्लीय तनाव के बीच अफ्रीकी छात्रों ने सुरक्षा मांगी है।