तबरेज़ अंसारी की लिन्चिंग के गवाह और केस डायरी कुछ कहते हैं और पुलिस कुछ और कहती है। पुलिस की अपनी अलग ही थ्योरी कैसे आ गई?
झारखंड के तबरेज़ अंसारी की मौत पर आई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट कहती है कि तबरेज़ की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई थी न कि भीड़ के द्वारा की गई पिटाई से। सत्य हिंदी
क्या तबरेज़ अंसारी के हत्या अभियुक्तों को झारखंड पुलिस बचाने में लगी है? क्या है मामला? जुड़िए प्रमोद मल्लिक के साथ।