परिसीमन विवादः स्टालिन की मुहिम को जबरदस्त समर्थन, क्यों खड़ा हुआ दक्षिण?
केरल के सीएम पिनराई विजयन ने भी तमिलनाडु के सीएम एम.के. स्टालिन के प्रस्तावित चेन्नई सम्मेलन का समर्थन कर दिया है। स्टालिन ने केंद्र के एकतरफा संसदीय परिसीमन के कदम का विरोध करने के लिए इस मुहिम को छेड़ा है। दक्षिण भारत के कई राजनीतिक दल और संगठन स्टालिन का समर्थन कर रहे हैं।