पाकिस्तानः तोशखाना केस में इमरान और बुशरा को 14 साल की सजा, पत्नी गिरफ्तार
पाकिस्तान में शरीफ सरकार इमरान खान को हर तरह से घेरने में लगी है। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को बुधवार को तोशखाना केस में 14 साल जेल की सजा सुनाई गई। उनकी पत्नी बुशरा को गिरफ्तार कर लिया गया है। पाकिस्तान में 8 फरवरी को आम चुनाव प्रस्तावित हैं, लेकिन उससे 8 दिनों पहले इमरान और उनकी पार्टी पीटीआई को घेरा जा रहा है, ताकि शरीफ की पार्टी आसानी से चुनाव जीत जाए। पूर्व क्रिकेटर इमरान खान पाकिस्तान के लोकप्रिय नेताओं में हैं।